Noida Couple's Porn Racket Busted: प्रवर्तन निदेशालय ने एक इंटरनेशनल ऑनलाइन पोर्नोग्राफी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।इस सिंडिकेट को नोएडा में एक घर से एक पति पत्नी चला रहे थे जहां हाइटेक वेब केम स्टूडियो था जिसके जरिए अब हजारों लड़कियां पोर्न साइट्स पर लाइव जा चुकी हैं, ईडी ने फेमा के तहत करवाई करते हुए बड़े खुलासे किए हैं.