एक 12 साल की बांग्लादेशी बच्ची, जिसे सपनों का लालच देकर भारत लाया गया और जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया गया. महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इस मासूम को बचाया. बच्ची ने जो आपबीती सुनाई, उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पिछले 3 महीनों में 200 से ज़्यादा लोगों ने उसका यौन शोषण किया. इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह कहानी गरीबी और मज़बूरी का फायदा उठाने वाले उन भेड़ियों की है जो इंसानियत को शर्मसार करते हैं.