राजनीतिक गलियारे में किसानों की आत्महत्या को लेकर इतनी चिंता कभी नहीं दिखी थी, जितनी आजकल दिख रही है। बेमौसम बारिश से किसानों की तबाही, भूमि अधिग्रहण बिल के साथ एक और ऐसी राजनैतिक घटना हुई, जिसने इस मुद्दे को अलग रंग दे दिया है, वो है राहुल गांधी की वापसी। सरकार पहले से लैंड बिल मुद्दे पर घिरी थी और बारिश की मार के बाद किसानों की आत्महत्याओं की ख़बरें बढ़ीं, और फिर इन सबने एक साथ कांग्रेस को ऐसा मुद्दा दिया जिस पर लगातार राहुल गांधी सरकार को घेर रहे हैं।