Trump Tarrif War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आखिर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? ये सवाल इसलिए क्यों कि उन्होंने दावा किया था भारत टैरिफ कटौती पर राजी हो गया है. वहीं भारत का कहना है कि अब तक ऐसा कोई समझौता हुआ ही नहीं. दरअसल ट्रंप ने पिछले दिनों दावा किया था कि भारत टैरिफ कटौती (India-US Tariff Issue) पर सहमत हो गया है. जब कि भारत का कहना है कि इस मुद्दे पर अमेरिका संग अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है, दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. ट्रंप के दावे के दो दिन बाद भारत सरकार ने सोमवार को संसदीय पैनल को ये बात बताई. सरकार ने कहा कि व्यापार शुल्क को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है. इस मुद्दे के हल के लिए सितंबर तक का समय मांगा गया है. बता दें कि पिछले दिनों ट्रंप ने 2 अप्रैल से टैरिफ लागू करने की धमकी दी थी.