Russia Ukraine War: एक तरफ रूस और यूक्रेन की जंग रोकने की कोशिश हो रही है. जब सऊदी में इस संघर्ष को रोकने के लिए बैठक होने वाली थी उससे ठीक पहले यूक्रेन का रूस की राजधानी मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला हुआ है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से मॉस्को पर बड़ा ड्रोन हमला किया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी अधिकारियों और मीडिया ने बताया कि यूक्रेन ने बुधवार को सुबह-सुबह रूसी राजधानी को निशाना बनाया, जो अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था. जिसके कारण शहर को सेवा देने वाले दो एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा.