Voter List Controversy: संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की आज हंगामेदार शुरुआत हुई....लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने फर्जी वोटर का मुद्दा उठाया और कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं, इसलिए इस पर सदन में चर्चा होनी जरूरी है. उधर राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तय मुद्दे से हटकर वोटर लिस्ट में कथित हेराफेरी का मुद्दा उठाने की कोशिश की.