Maharashtra Malhar Certification: महाराष्ट्र में अब झटका मांस बेचने वाले हिंदुओं के लिए सरकार एक नया सर्टिफिकेशन लेकर आई है..जिसके अंदर झटका मांस बेचने वाले हिंदुओं को रजिस्टर कराना होगा..महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मल्हार सर्टिफिकशन की शुरुआत की है..इसके तहत हिंदुओं की झटका मीट शॉप को सर्टिफिकेट दिया जाएगा..नीतेश राणें ने खुद वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है..