आज की तीन बड़ी ख़बरें | 3 गोलीकांड से दहला UP | भूपेश बघेल पर ED के छापे | वृंदावन में छड़ीमार होली
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 3 दिन में तीन गोलीकांड की घटना से दहशत का माहौल है. एक वारदात 8 मार्च को हुई. जब पत्रकार की हत्या की गई. वहीं दो घटना कल की है. जिसमें गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
ED Raid On Bhupesh Baghel: शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ED के छापेमारी हुई है. जिसमें बड़ी बरामदगी है. उनके बेटे चैतन्य बघेल को समन किया गया है.
Holi 2025: कृष्ण की नगरी वृंदावन होली के रंग में है. यहां आज छड़ीमार होली खेली जा रही है.