Rahul Gandhi Ahmedabad Visit: दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि गुजरात में पार्टी के कई नेता बीजेपी के लिए काम करते हैं और ऐसे लोगों को पार्टी से निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए । कभी कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में शामिल और सोनिया गांधी के सबसे वफादार अहमद पटेल की बेटी मुमताज़ पटेल ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है । पटेल का कहना है कि उनके जैसे लोग भी पार्टी के लिए कुछ करना चाहते हैं लेकिन मौक़ा नहीं मिल रहा है । पटेल का कहना है कि राहुल गांधी को अब ज़मीनी हक़ीक़त का पता चल गया है और उम्मीद है कि अब कुछ कार्रवाई भी होगी ।