PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दीवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने फूलों के हार के साथ किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मली. बता दें कि पीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी इस समारोह में हिस्सा लेगी.