Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से कनाडा (Canada), मेक्सिको (Mexico) और चीन पर भारी टैरिफ लागू करने के फैसले के बाद व्यापारिक तनाव और बढ़ गया है. इसके जवाब में कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने अमेरिका को निर्यात की जाने वाली बिजली पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है. दरअसल, ओंटारियो से न्यूयॉर्क, मिनेसोटा और मिशिगन में 1.5 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जाती है. ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया, तो वह अमेरिका को बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर सकते हैं.