US Share Market Crash News: आर्थिक मंदी की आशंका के चलते अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. एसएंडपी 500 में भी 2.2% की गिरावट आई है. इस गिरावट का असर कई बड़ी कंपनियों के शेयर पर भी दिखाई दिए. माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, टेस्ला, मेटा और अल्फाबेट सभी में 4-11% की गिरावट आई...एसएंडपी 500 में 2.2% , डाऊ जोन्स में 800 से अधिक और नैस्डैक में 3.6% की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट की वजह से बाजार मूल्य में अरबों का नुकसान हुआ. बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि व्यापार विवाद बढ़ने की संभावना और आर्थिक मंदी की आशंका के चलते ये बड़ी गिरावट हुई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या भारतीय बाजार पर भी इन गिरावटों का असर होगा.