Gujarat: शनिवार को अहमदाबाद में राहुल गांधी ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि गुजरात कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के लिए काम करते हैं । राहुल के मुताबिक़ गुजरात में 30 सालों से पार्टी सत्ता से बाहर इसलिए है क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता आमलोगों से जुड़ नहीं पा रहे हैं । एनडीटीवी ने सालों से कांग्रेस की राजनीति को कवर करते आए वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ अंसारी से राहुल गांधी के बयान के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जीत का जुनून कम रह गया है ।