स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण सबसे महत्वपूर्ण चीज : नेहा धूपिया

  • 0:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2019
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने 'NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि "स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण सबसे महत्वपूर्ण बात है. इसके साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी जरूरी है." आपको बता दें कि मां और बच्चे दोनों की स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, NDTV-डेटॉल ने स्वस्थ किट तैयार किया है, जो 45 दिनों तक मां और बच्चे के लिए जरूरी और बेहद महत्वपूर्ण है. #BanegaSwasthIndia मुहिम से जुड़ने और डोनेशन के लिए क्लिक करें: ndtv.com/swasthindia.

संबंधित वीडियो