NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन-7 में नोबेल प्राइज विनर भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने बताया कि कोरोना के इस संकट भरे दौर में अर्थव्यवस्था को गति देने ने परिपेक्ष में एक सरकार की क्या प्राथमिकता होनी चाहिए, लॉकडाउन खोलना, अनलॉक के अलग अलग चरण? महामारी ही शुरुआत में सामाजिक सहायता प्रणाली नाकाम रही, भारत में आवास आधारित है सामाजिक सहायता प्रणाली. गांवों में यह मनरेगा के रूप में है तो शहरों में पीडीएस सिस्टम के रूप में. आगे से हमें लॉकडाउन के बारे में सोचने से पहले उन लोगों के बारे में सोचना पड़ेगा कि उनका क्या होगा जिनकी तुरंत नौकरी छूटेगी. हमने उनकी जिंदगी के बारे में सोचना होगा.