NDTV Indian of the Year साल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाला एक कार्यक्रम है. जिसका आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली में किया गया. इस कार्यक्रम में भीम सिंह भावेश को सोशल इंपैक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया. इस मौके पर भीम सिंह भावेश ने कहा कि कभी यह सोचा नहीं था यात्रा यहां तक जाएगी. भीम सिंह भावेश बिहार के पत्रकार हैं. उन्होंने मुसहर समाज के उत्थान की दिशा में उल्लेखनीय काम है. पत्रकार भीम सिंह भावेश ने दो दशकों से अधिक समय से शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के माध्यम से बिहार के हाशिए पर पड़े मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए स्वयं को समर्पित किया है. #