महिला दिवस स्पेशल : 7 बाइकरों ने कुपोषण के खिलाफ छेड़ी मुहिम

  • 19:24
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2021
कुपोषण के खिलाफ भारत की लड़ाई आजादी के बाद से ही चल रही है, और कोविड-19 के बाद चुनौतियां कई गुणा बढ़ गई है. इस मुद्दे से निपटने के लिए आरबी (RB) और प्लान इंडिया ने अपनी पहल रिच इच चाइल्ड के तहत हैश टैग लव फॉर किड्स (#LoveForKids) बाइक रैली आयोजित की. इस दौरान NDTV से बात करते हुए आरबी (RB) निदेशक रवि भटनागर ने कहा, ये डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के साथ प्लान इंडिया की पहल है. इस सही योजना के पीछे असली योजना कुपोषित बच्चों की मदद करना है. अब डिटॉल बनेगा स्व्च्छ इंडिया के जरिए महिला एंव कल्याण मंत्रालय की मदद करना है. रिच इच चाइल्ड 2021 के इस कोविड-19 के बाद की दौर में बहुत दिलचस्प और जरूरी पहल है.

संबंधित वीडियो