NDTV से बोलीं अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा – यौवन पर चर्चा करने की है जरूरत

  • 19:49
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2021
टिस्का चोपड़ा एक अभिनेत्री, एक राइटर, एक फिल्म मेकर हैं. इन्होंने कई सोशल इशूज पर चर्चा की है. इनकी जो शॉर्ट फिल्म हैं वो जानी जाती हैं महिलाओं के प्रति सोच बदलने के बारे में, और अब इन्होंने एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर किताब लिखी है, जिसका नाम है ‘वाट्स अप विद मी.’ ये किताब उन लड़कियों के लिए है जिन्हें पता चले कि वो ग्रो अप हो रही हैं, उनके फिजिकल, इमोशनल और सोशल चेंजिस के बारे में उन्हें बताएंगी.