Air Pollution News: दिल्ली, यूपी समेत देश के कई राज्य प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं...प्रदूषण पर हर दिन खूब राजनीति हो रही है..इस बीच समाजवादी पार्टी के एक सांसद आरके चौधरी ने भी अपना ज्ञान दिया...कह दिया कि श्मशान में शव जलाने और होलिका दहन से भारी प्रदूषण होता है...इस बयान पर चौधरी साहब चौतरफा घिर गए हैं..