मुंबई और नवी मुंबई के लोगों के लिए इस बार क्रिसमस किसी बड़े जश्न से कम नहीं होने वाला है. सालों के इंतजार के बाद, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट आखिरकार अपना ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है.25 दिसंबर को शुरू होने जा रहे इस नए एयरपोर्ट को लेकर यात्रियों में काफी जोश है. नवी मुंबई, मुंबई मेट्रो क्षेत्र और पुणे तक के लोगों को इससे सीधा फायदा मिलने वाला है. अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी का कहना है कि इस एयरपोर्ट को खास तौर पर आम यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जहां सफर आसान होगा और कम खर्च में होगा.