डाटा से पता चलता है कि यूनाइटेड किंगडम जैसे देश कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को धीमा कर पाने में सक्षम रहे, क्योंकि उन्होंने टीकाकरण बढ़ाया. यूनाइटेड किंगडम ने अपनी आबादी के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण किया है. वहीं, भारत में टीकाकरण कार्यक्रम सुस्त बना हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे टीकाकरण अभियान की स्पीड को जितना जल्दी हो सके तेज़ करने की जरूरत है.