कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर से देश में गंभीर हालात हैं लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए. पहली मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लग सकेगी, लेकिन सिर्फ टीका लगवाने से बात नहीं बनेगी. उसके साथ हाथ धोना, मास्क पहनना और उचित दूरी बनाए रखना भी बहुत जरूरी है. नए वैरिएंट हैं दूसरी लहर के जिम्मेदार? जीनोम सीक्वेंसिंग से एक नए डबल म्यूटेड वायरस का पता चला है.इसकी शिनाख्त पिछले साल हुई. NDTV Dettol बनेगा स्वस्थ इंडिया मुहिम के इस खास कार्यक्रम में आईए कोविड-19 की दूसरी लहर को समझने और इससे निपटने की कोशिश करें.