भारत का परिवार नियोजन (Family Planning) सिर्फ आबादी को नियंत्रित करने का कार्यक्रम नहीं है. लेकिन हमारे देश में 99 फीसदी लोग कंडोम (Condom) का इस्तेमाल नहीं करते, लिहाजा सारी जिम्मेदारी महिलाओं पर आ जाती है. एनजेंडर हेल्थ के इंडिया हेड डॉ. अजय खेरा ने कहा कि 26-27 राज्यों में प्रजनन दर 2.1 से कम है, यानी जनसंख्या स्थिर है. 13 फीसदी गर्भनिरोधक (Contraceptive) कंडोम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन इस बारे में काफी कुछ नहीं किया गया है.