किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)को खेती-किसानी पर जमीनी हकीकत पता नहीं है. पीएम मोदी ने 2011 में एमएसपी पर कानून की वकालत की थी. टिकैत ने कहा कि नया कानून किसानों के घाटे और व्यापारियों के फायदे वाला है. किसानों की फसलें आधे दाम पर बिक रही हैं. किसान से 800-1100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदा जाता है और व्यापारी 2300-2500 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचता है. जो आज सत्ता में वे कल में विपक्ष में थे और सरकार वाले आज विपक्ष में. लेकिन किसान अभी भी अपनी लड़ाई लड़ रहा है.