Mumbai BMC Mayor News: क्या ठाकरे ब्रदर्स यानि उद्धव और राज ठाकरे के बीच शिंदे आ गए...क्या ठाकरे ब्रदर्स के बीच फिर से दूरी बढ़ने लगी है...ये सवाल इसलिए क्योंकि कल्याण डोंबिवली में राज ठाकरे ने शिंदे गुट का समर्थन कर दिया...बाद में ट्वीट करके लिखा भी राजनीति में थोड़ा लचीला रुख अपनाना पड़ा तो ये मेरे फायदे के लिए नहीं होगा...