टीवी पर हम तमाम नेताओं को यह कहते सुनते हैं कि आप दूरी बनाकर रखें, मास्क पहनिए. लेकिन जब अपनी कैंपेनिंग के बारे में बात करें तो ये सब कुछ भी लागू नहीं होता. और ये सिर्फ एक पार्टी की बात नहीं है सारी पार्टियों का यही हाल है. बड़े बड़े जन सैलाब को देखकर नेताओं को बड़ी खुशी मिलती है. लेकिन एक सिस्टम था जो कि चुनाव आयोग ने बनाया था. उस सिस्टम की उन्हीं तस्वीरों में धज्जियां उड़ गईं. दरअसल ये माहौल कहां से बदला ये आपको समझाते हैं. एक दिन में 12-12 रैली करने वाले तेजस्वी यादव की रैली में भीड़ देखकर कर बौखला गई बीजेपी. अब बीजेपी के सूत्र कह रहे हैं पीएम मोदी के प्रचार में आते ही माहौल बदल जाएगा. बिहार में अब एक दिन में 22 रैलियां होंगी.