US Presidential Elections: पड़ोसी देश बांग्लादेश में सियासी अस्थिरता बनी हुई है... नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की कोशिश जल्द से जल्द राजनीतिक और सामाजिक समरसता बहाल करने की है... लेकिन बीते कुछ महीने जो हाल वहां रहे उसका हर क्षेत्र पर असर दिखाई दिया है... व्यापार के क्षेत्र पर भी काफ़ी ज़्यादा... बांग्लादेश का सबसे अधिक निर्यात भारत को होता है... ख़ासतौर पर कपड़े का निर्यात... भारत से भी काफ़ी चीज़ों का पाकिस्तान को निर्यात होता है. ऐसे में बांग्लादेश का असर भारत के व्यापारियों पर भी पड़ा है... कई लोग काफ़ी परेशान हैं... सिलीगुड़ी से हमारे सहयोगी प्रभाकर कुमार की रिपोर्ट।