Chetna Rescue Operation: कोटपूतली(Kotputli) के सारुंद थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई. यह बोरवेल(Borewell) घर के अंदर कुछ दिन पहले खुदवाया(engraved) गया था, लेकिन पानी नहीं निकलने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. बोरवेल की गहराई करीब 150 फीट(150Feet) बताई जा रही है.