BJP Candidates List For Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है. बीजेपी अपने कुछ पूर्व सांसदों को विधानसभा में टिकट दे सकती है.नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतारे जा सकते हैं.बीजेपी आप और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को अपने पाले में लाकर टिकट देगी.बीजेपी तय कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो बिना सीएम उम्मीदवार के उतरेगी.