Lucknow Encounter: लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का एक्शन जारी है. लखनऊ में बैंक लूट मामले में फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बैंक लॉकर लूट मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. अरविंद और कैलाश बिंद मुंगेर के हैं, जबकि बलराम भागलपुर का रहने वाला है. वहीं बिहार के लखीसराय का मिथुन कुमार, सोविंद कुमार, सनी दयाल और विपिन कुमार वर्मा अभी फरार हैं. पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड भी हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल भी हो गया. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.