Delhi Assembly Elections: अगर बीजेपी नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा को टिकट मिलता है तो इस हाई प्रोफाइल सीट पर दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से जहां अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. अगर सबकी नजरें बीजेपी की लिस्ट पर टिकी हैं कि वो प्रवेश वर्मा को यहां से उतारती है या नहीं...हालांकि सूत्र इसी बात के संकेत दे रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो एक पूर्व मुख्यमंत्री के सामने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में होंगे.