Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के नेता छगन भुजबल और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह न मिलने के चलते छगन भुजबल नाराज चल रहे हैं. अब महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल उठने लगे हैं? छगन भुजबल और फडणवीस के बीच हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पिछले दिनों छगन भुजबल ने एक ट्वीट भी किया था. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘‘जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना''. बस फिर क्या था राजनीतिक गलियारों में उनके ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे. राजनीतिक हलकों में हो रही इन चर्चाओं के बीच आज छगन भुजबल ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की.