प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे. पीएम मोदी 9 जून को शाम छह बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में तैयारियां शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे. श्रीलंका Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh) और भूटान (Bhutan) के राष्ट्राध्यक्षों ने अपने आने की पुष्टि कर दी है. प्रधानमंत्री के शपथग्रहण में और भी कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे. बीजेपी (BJP) शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया है.