जामिया में फायरिंग के बाग गुस्साए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. डीसीपी दिल्ली पुलिस चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि शांति बनाए रखना हमारा कर्तव्य है और हम ऐसा ही कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की तरफ से लगातार उग्रता और हिंसा दिखाई जा रही है. डीसीपी ने कहा कि मार्च की कोई इजाजत नहीं है लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें. बिस्वाल ने बताया कि हम लगातार प्रदर्शनकारियों से अपील कर रहे हैं.