Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटिंग लिस्ट में धांधली के गंभीर अरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में 25 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर्स होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ब्राजील की मॉडल ने 22 बार वोट दिया. आखिर इस मॉडल का नाम हरियाणा में वोटिंग लिस्ट के लिए कैसे आया? एक मॉडल का नाम कई जगह वोटिंग लिस्ट में है. हरियाणा की मतदाता सूची में ये महिला कैसे आई? इस ब्राजीलियन मॉडल का नाम मैथ्यूज फेरारो बताया जा रहा है. #rahulgandhi #votechori #electioncommission #hydrogenbomb #pressconference #breakingnews #brazilianmodel