Israel Hezbollah War: पेजर और वॉकी टॉकी बम से शुरु हुई हिज्बुल्लाह और इजराइल की लड़ाई अब युद्ध तक आ गई है. हिज्बुल्लाह पीछे हटने को तैयार नहीं दिखता और इजराइल अपने सैनिक ताकत और अपने नागरिकों की हिफाजत के लिए एयरस्ट्राइक करने से पीछे नहीं हट रहा. दरअसल इजराइल की सैनिक ताकत के सामने लेबनान में समांतर सरकार चला रहा हिज्बुल्लाह कहीं नहीं टिकता. ऐसे में इजराइल हिज्बुल्लाह की लड़ाई में लेबनान के लोग पिस रहे हैं.