Javed Naeimi: Iran में सनसनी! जिस वैज्ञानिक पर सुप्रीम लीडर खामेनेई को सबसे ज़्यादा भरोसा था, वही इजराइल के लिए जासूसी करते पकड़ा गया। देश के परमाणु ठिकानों के सीक्रेट्स इजराइल तक पहुंचाने वाले जावेद नईमी को कोम जेल में फांसी दे दी गई है। देखिए... कैसे एक परमाणु इंजीनियर बन गया गद्दार। खबर का मुख्य भाग (Key Points) * जावेद नईमी नतान्ज़ परमाणु सुविधा (Natanz Nuclear Facility) में काम करने वाला इंजीनियर था। * मानवाधिकार समूह हेंगाओ (Hengaw) ने फांसी की पुष्टि की। * ईरान ने गोपनीयता के बीच दी फांसी। * जून में इजराइल के हवाई हमलों के बाद से ईरान में जासूसी के मामलों में तेज़ी। * सवाल: क्या यह फांसी खुफिया घुसपैठ रोक पाएगी?