Iran के सुप्रीम लीडर Khamenei के Nuclear Power के दावे ने America, Israel को परेशान किया? | Trump

  • 3:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस दावे पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम (Iran Nuclear Program) को तबाह करने की बात कही थी। खामेनेई ने कहा कि ट्रंप 'हसीन ख्वाब' देख रहे हैं। इस डिटेल्ड एक्सप्लेनर वीडियो में जानिए कि ईरान ने किस तरह अमेरिका के दावे को भ्रामक बताया और क्यों खामेनेई ने ट्रंप की इजरायल यात्रा की आलोचना करते हुए यहूदी शासन को चेतावनी दी। मजबूत ईरान (Strong Iran) की वर्तमान स्थिति क्या है और उसका यह आक्रामक रुख दुनिया के लिए क्या मायने रखता है? इस वीडियो में कवर किए गए मुख्य बिंदु: * ट्रंप के 'परमाणु कार्यक्रम तबाह' दावे पर खामेनेई का जवाब। * खामेनेई ने ट्रंप को 'हसीन ख्वाब' क्यों कहा? * ईरान ने इजरायल को क्यों और क्या चेतावनी दी? * अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का कारण। * ईरान के मजबूत होने के पीछे के कारण। 

संबंधित वीडियो