Myanmar Earthquake Returns: थाईलैंड और म्यांमार में बड़े पैमाने पर बीते दिनों भूकंप आया. इसमें अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गए. भारत की NDRF रेस्क्यू टीम C130 विमान से राहत बचाव कार्य के लिए म्यांमार पहुंच गई है. थाईलैंड से लौटे भारतीयों ने अपना अनुभव साझा किया है.