Papua New Guinea Earthquake: आखिर धरती के नीचे ये चल क्या रहा है. पिछले एक हफ्ते से भूकंप की विनाशलीला ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि हजारों लोग जख्मी हुए हैं. फिर भी भूकंप ही कि मानने को तैयार ही नहीं है. सबसे लेटेस्ट भूकंप आया पापुआ न्यू गिनी में. जब शनिवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के तेज झटकों ने वहां की जनता को नींद से जगा दिया. भूकंप इतना भयानक था कि लोग डर के मारे घरों से बाहर भाग आए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी गई है. भूकंप आने के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए.