Myanmar Earthquake: हजारों लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले म्यांमार के विनाशनकारी भूकंप की दर्द-ए-दास्तां हर नए दिन के साथ सामने आ रही हैं. ऐसे नए-नए वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रहे हैं...जो रूह को कंपा देने वाले हैं. ऐसी ही कुछ सैटेलाइट तस्वीरें भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने जारी की हैं. धरती से 500 किलोमीटर ऊपर से ली गईं ये तस्वीरें अपने आप म्यांमार में मची तबाही को बयां करने के लिए काफी हैं.