Myanmar Earthquake Update: म्यांमार में भूकंप से तबाही..हर तरफ बर्बादी..हर कोने से निकल रही चीखें..मगर इन सब के बीच क्या म्यांमार की सैन्य सरकार क्या कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है..क्या कुछ ऐसा है जो म्यांमार की सेना नहीं चाहती कि दुनिया के सामने आए..भूकंप की तबाही के बीच वहां जो एक आदेश जारी किया गया है वो तो इसी ओर इशारा कर रहा है..दरअसल, म्यांमार की सैन्य सरकार ने भूकंप से मची बर्बादी की कवरेज करने के लिए विदेशी मीडिया पर बैन लगा दिया है..और इसीलिए ये बात उठने लगी है कि ऐसा करने के पीछे सैन्य सरकार की कहीं कुछ छिपाने की मंशा तो नहीं...