Top International News: Myanmar Earthquake Update | Israel Hamas War: Gaza में फिर खाने का संकट

  • 3:01
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025

Myanmar-Thailand Earthquake Update: भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार के मांडले में अस्थाई अस्पताल बनाया और भूकंप पीड़ितों को चिकित्सा सहायता दी। भारतीय सेना अब तक 104 लोगों का इलाज कर चुकी है। भारतीय सेना के सर्जनों ने दो जीवन रक्षक सर्जरी भी सफलतापूर्वक की हैं. बैंकॉक में आज भूकंप के बाद बचावकर्मियों ने थाईलैंड की राजधानी में ढही इमारत के मलबे से दो शव बरामद किए हैं.अभी भी बचाव अभियान जारी है सोमवार को भी मलबे से दो शव निकाले गए थे, भूकंप से बैंकॉक में अब से 21 लोगों की मौत हुई है.

Israel-Hamas War: गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों के सामने एक बार फिर खाने-पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। World Food Programme की मदद से चलने वाली बेकरियां मंगलवार से बंद हो गई हैं। डेर अल बालाह की अल बन्ना और जदना बेकरी भी इनमें से ही हैं, जहां ब्रेड खरीदने के लिये लंबी लाइन लगती थी। 

संबंधित वीडियो