Myanmar Earthquake Latest Updates: भारत ने सोमवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए 50 टन राहत सामग्री की एक नई खेप भेजी। इस भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए और 3,900 लोग घायल हुए। राहत सामग्री को भारतीय नौसेना के दो जहाजों - आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री से म्यांमार के शहर यांगून पहुंचाया गया।
Imran Khan nominated for Nobel peace prize: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. पिछले साल दिसंबर में स्थापित समूह 'पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस' के सदस्य ने 72 वर्षीय खान के नामांकन की घोषणा की.