Megaquake Warning: Megaquake Warning: क्या महाभूकंप आने वाला है? क्या एक ही झटके में 3,00,000 लोगों की जान चली जाएगी, क्या कई शहर समंदर में डूब जाएंगे...क्या महाविनाश का वक्त आ गया है? क्या ये कोई प्रलय का संकेत है? अब आप सोच रहे होंगे कि मैं आपको डराने वाले ये सवाल क्यों कर रहा हूं? लेकिन आप ये मानिए कि आप ही की तरह हम भी डरे हुए हैं...और इसके पीछे वजह है एक भविष्यवाणी. जी हां, सही सुना आपने...महाविनाश की भविष्यवाणी की गई है जिसने हमें भी डरा दिया है.