विपक्षी I.N.D.I.A. ब्लॉक में लीडरशीप के मुद्दे को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है. ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व की इच्छा जताई थी, जिसके बाद कई नेताओं ने ममता का समर्थन किया है. आज आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी ममता के नाम का समर्थन कर दिया. समाजवादी पार्टी और शिवसेना उद्धव गुट भी इस मुद्दे पर ममता के साथ है..शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. लेकिन हम किसी ऐसे व्यक्ति के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं जो इंडिया ब्लॉक को समय दे सके. वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है, ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए.