Ganesh Chaturthi: भाजपा नेता सुनील देवधर ने अपील की है कि यदि गणपति के हाथ में शस्त्र नहीं है, तो कोई भी गणपति की मूर्ति न ले जाए। सुनील देवधर ने यह भी कहा है कि 'हथियार नहीं, मूर्ति नहीं' नामक एक अभियान शुरू करेंगे। सुनील देवधर ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर गणपति प्राण प्रतिष्ठा की। हाथ में शस्त्र लिए गणपति की एक मूर्ति स्थापित की गई है। हमारे संवाददाता रामराजे शिंदे ने उनसे इस बारे में चर्चा की...