Weather Update: समय से पहले आया मानसून अब कई राज्यों में तबाही की वजह बन गया है...नदी-नाले सब उफान पर हैं... जम्मू से लेकर उत्तराखंड तक लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन तो अस्त-व्यस्त किया ही है...कई शहरों में भारी नुकसान भी हुआ है...सड़कें...पुल...मकान...दुकान सब सैलाब की भेंट चढ़ते जा रहे हैं...ऊपर से मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की टेंशन और बढ़ा रही है...लेकिन सवाल है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है...क्या लगातार हो रही बारिश किसी खतरे का संकेत है...और जो मानसून अपने समय से पहले आ गया था...वो जाते-जाते इतनी बर्बादी क्यों कर रहा है...इन सवालों का जबाव आपको अपनी इस रिपोर्ट से देंगे.