Bihar Election News: पीके ने चुनाव जीतने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया है...सवाल उठ रहे हैं कि क्या पीके बिहार में एमवाय समीकरण तोड़ देंगे...इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन, पीके की पूरी कोशिश मुसलमानों को अपने पाले में लाने की है...इसके लिए पीके ने क्या फॉर्मूला दिया है..दिखाते हैं आपको इस रिपोर्ट में.