Trump Tariff On India: आज से भारत पर अमेरिका का 50 फीसद रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो चुका है... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर पहले 25% का टैरिफ लगाया था... फिर रूस से तेल खरीदने का बहाना बनाकर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगा दिया... शायद अमेरिका को लग रहा था कि भारत टैरिफ के मुद्दे पर नेगोशिएट करेगा... लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया... भारत पर पचास फीसद टैरिफ लगाने के लिए जिस अमेरिका ने रूसी तेल का हवाला दिया... उसी अमेरिका ने भारत के मुकाबले रूस से ज्यादा तेल खरीदने वाले चीन पर सिर्फ 30 फीसद टैरिफ लगाया... इससे रूसी तेल के नाम पर अमेरिका के पाखंड का भंडाफोड़़ हो गया... और लगे हाथ भारत ने ये बता दिया कि सामने चाहे सुपरपावर ही क्यों न हो... हमारा देश किसी भी ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा... अमेरिका की तरफ से लगाया गया टैरिफ भारत के लिए आपदा में अवसर है... क्योंकि इसी बहाने हम बाज़ार एक्सप्लोर करने वाले हैं.